भूपेश के ‘तीर-ए-निशाने’ पर ‘अरुण साव’!, बोले, BJP में दो ‘फाड़’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज बीजेपी को कई मुद्दे पर घेरे साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (President Arun Saw) पर भी सियासी हमला बोले।

  • Written By:
  • Publish Date - April 20, 2023 / 10:50 PM IST

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज बीजेपी को कई मुद्दे पर घेरे साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (President Arun Saw) पर भी सियासी हमला बोले। कहा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयानों से स्पष्ट है कि भाजपा में दो-फाड़ हो चुकी है। नरेंद्र मोदी जी-अमित शाह जी पर पार्टी के नेताओं का भरोसा खत्म हो गया है। रोजगार, महंगाई, अडानी के सवालों पर वे सब चुप हैं, इसलिए अब दूसरे नेताओं के रास्ते पर भाजपा चल रही है। कहा, प्रजातांत्रिक लड़ाई को हम लोग लड़ेंगे। न्यायालय की लड़ाई को लीगल टीम लड़ेगी। स्टार प्रचारक बनाने के लिए चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक़ 40 लोगों की सीमा है। एक फ़ेज़ में चुनाव हो रहा है, तो सीमाएं हैं। पार्टी जरूरत के हिसाब से सबकी जिम्मेदारी तय करती है।

आइए सुनते हैं, भूपेश बघेल के 3 विडियो के लिंक।