‘अमित शाह’ से अरूण साव की मंत्रणा!

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Minister Amit Shah) से छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव ने दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की।

  • Written By:
  • Updated On - March 21, 2023 / 10:17 PM IST

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Minister Amit Shah) से छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव ने दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की। प्रदेश की विभिन्न राजनीतिक गतिविधियों व अन्य विषयों पर चर्चा की। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का बस्तर का दौरा 25 मार्च को होगा।

इसके लिए अभी से सुरक्षा की सर्चिंग चल रही है। उनके प्रवास से पहले कैंप के चारों तरफ हरदिन करीब 5 हजार जवान सर्चिंग पर निकल रहे हैं। सड़क-गांव से लेकर जंगलों में सुरक्षाबल तैनात है। ड्रोन कैमरे से भी इलाके में नजर रखी जा रही है। सीआरपीएफ के स्थापाना दिवस पर अमित शाह बस्तर आ रहे हैं। इसे लेकर आज अरूण साव ने गृहमंत्री से मंत्रणा की।