अरूण साव की चिट्ठी पर ‘रेलवे बोर्ड’ की हरी झंडी, पढ़ें, क्या मिली मंजूरी

(MP Arun Saw) बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरूण साव  ने दिल्ली रेलवे बोर्ड (Delhi Railway Board) को चिट्ठी भेजा था।

  • Written By:
  • Publish Date - February 1, 2023 / 11:12 AM IST

छत्तीसगढ़। (MP Arun Saw) बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरूण साव  ने दिल्ली रेलवे बोर्ड (Delhi Railway Board) को चिट्ठी भेजा था। उनकी मांग है कि छोटे स्टेशनों पर भी प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज हो। जिस पर रेलवे बोर्ड ने नर्मदा एक्सप्रेस के साथ ही रीवा एक्सप्रेस और इतवारी एक्सप्रेस को चार स्टेशनों में स्टॉपेज देने का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड के इस आदेश के बाद अब करगीरोड, बेलगहना और बिल्हा में यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

सांसद एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि उन्होंने रेलमंत्री व रेलवे के अधिकारियों से विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों की ठहराव को लेकर चर्चा की थी। इसके साथ ही यात्रियों को होने वाली असुविधाओं से भी अवगत कराया था। उनकी मांग पर रेलवे बोर्ड ने तीन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में स्टॉपेज की देने अधिसूचना जारी की है, जिनमे नर्मदा एक्सप्रेस को करगीरोड एवं बेलगहना रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया जाएगा। इसी तरह बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का करगीरोड रेलवे स्टेशन और टाटानगर- इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का बिल्हा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक स्टॉपेज दिया जाएगा।

चार व पांच फरवरी से होगा स्टॉपेज, टाइम-टेबल जारी

ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा पांच फरवरी से शुरू होगी। इसके तहत बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.26 बजे पहुंचेगी और 12.28 बजे रवाना होगी। पांच फरवरी, को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.46 बजे पहुंचेगी और 12.48 बजे रवाना होगी। इसी तरह चार फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस बेलगाहना रेलवे स्टेशन में 12.42 बजे पहुंचेगी और 12.44 बजे रवाना होगी। पांच फरवरी को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस करगीरोड रेलवे स्टेशन में 12.31बजे पहुंचेगी और 12.33 बजे रवाना होगी।

छह फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस करगीरोड रेलवे स्टेशन में 19.52 बजे पहुंचेगी और 19.54 बजे रवाना होगी। पांच फरवरी को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस करगीरोड रेलवे स्टेशन में 7.2 बजे पहुंचेगी और 7.4 बजे रवाना होगी। छह फरवरी को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस बिल्हा रेलवे स्टेशन में 19.42 बजे पहुंचेगी और 19.44 बजे रवाना होग। इसी तरह छह फरवरी को इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का बिल्हा रेलवे स्टेशन में 7.11 बजे पहुंचेगी और 7.13 बजे रवाना होगी।