विधानसभा सत्र : सदन में ट्राइबल छात्रावासों में मौतों का गूंजा बवाल, विपक्ष का वॉकआउट

By : madhukar dubey, Last Updated : March 19, 2025 | 4:59 pm

रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly)में ट्राइबल छात्रावासों में मौतों (Deaths in tribal hostels)पर जमकर बवाल हुआ। इस दौरान मंत्री केदार कश्यप और विधायक लखेश्वर बघेल के बीच तीखी नोक- झोक देखने को मिली। मंत्री की तरफ से दिए गए जवाब पर बघेल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, मंत्री गलत आंकड़ा पेश कर रहे हैं, मामले में अब तक किसी के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई है।

विधायक लखेश्वर बघेल ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा- 2024-25 में कितने मौतें हुई है।

जिस पर मंत्री केदार कश्यप ने जवाब देते हुए कहा- वर्ष 2024-25 में दो मौतें हुई है।

जिस पर बघेल ने कहा- आंकड़ा गलत दिया जा रहा है, जिम्मेदारों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई, मौत का आंकड़ा भी गलत दे रहे है।भार साधक मंत्री केदार कश्यप ने कहा- बीते तीन वर्षों में 25 मौतें हुई है, जिम्मेदारों पर कार्यवाही की है। मंत्री के जवाब असंतुष्ट विपक्ष ने बहिर्गमन किया।

किसानों के साथ किया गया छल -हर्षिता स्वामी बघेल

विधानसभा में किसानों के प्रशिक्षण शिविर का मामला भी गूंजा। डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने मुद्दा उठाते हुए कहा- डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीते वर्षों में कितने शिविर लगे हैं। इस पर मंत्री नेताम की गैर मौजूदगी में मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा- तीन वर्षों में 39 प्रशिक्षण शिविर लगे हैं। वहीं विधायक हर्षिता बघेल ने कहा- 21 जगह प्रशिक्षण शिविर कागजों में ही लगे, 18 जगहों में प्रशिक्षण शिविर लगे ही नहीं, किसानों के साथ छल किया गया।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में उद्यानिकी और वानिकी कॉलेजों में अनुसंधान पर चंद्राकर ने दागे सवाल, कहा सिर्फ खानापूर्ति