‘आस्ट्रेलिया-इंडिया’ के टी-20 मैच के टिकट का ‘रेट’ आसमानी! नहीं नजर आएंगे ‘विराट-रोहित शर्मा’

By : hashtagu, Last Updated : November 24, 2023 | 4:22 pm

छत्तीसगढ़। रायपुर में एक दिसंबर को भारत-आस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच होने वाले टी-20 मैच (T-20 Match) के मुकाबले को देखने के लिए टिकट की बुकिंग आज शुरू हो गई है। लेकिन टिकट के दाम आसमानी होने से लोग लेने से भी कतरातने लगे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इंडिया टीम में विरोट कोहली और रोहित शर्मा के नहीं होना भी बताया जा रहा है। सिर्फ स्टूडेंट के लिए ही 1 हजार रुपए है। बाकी टिकट का रेट साढ़े तीन हजार रुपए से शुरू हो रही है। रायपुर के इनडोर स्टेडियम में टिकट कलेक्शन काउंटर बनाए गए हैं।

  • छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला खेला जाएगा। टिकटों के दाम भी तय कर लिए गए हैं। शुरुआती कीमत इसकी 3500 रुपए होगी। हालांकि स्टूडेंट के लिए 1 हजार में टिकट की व्यवस्था की जाएगी।

कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट की कीमत 25 हजार रुपए

रायपुर में होने वाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का टिकट 3500 रुपए से शुरू होगा। इसके बाद टिकटों के दाम 2000, 2500 तक होंगे । स्टूडेंट के लिए भी टिकट का दाम 1000 है। हालांकि रायपुर में ही जनवरी में खेले गए इंडिया-न्यूजीलैंड के मैच में स्टूडेंट्स के लिए टिकट की कीमत 500 थी।

वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट की कीमत 25 हजार रखी गई है। इसके अलावा लोअर स्टैंड के लिए 7500, 5000 और 4000 रुपए दाम तय किए गए हैं। साथ ही टिकट की अलग अलग कैटेगरी भी रखी गई है जिसमें सिल्वर 10 हजार, गोल्ड 12 हजार 500 और प्लेटनियम की टिकट 15 हजार में मिलेगी।

कैसे मिलेगी टिकट

ऑनलाइन टिकट पे टीएम प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। बुक करने पर लोगों को पेमेंट के बाद एक डिजिटल रिसिप्ट मिलेगी। इस डिजिटल रिसिप्ट को ले जाकर रायपुर के इनडोर स्टेडियम में बने 6 टिकट कलेक्शन काउंटर में दिखाना होगा। इसे देखने के बाद इनडोर स्टेडियम के काउंटर से टिकट का प्रिंट आउट लोगों को मिलेगा। इसे लेकर मैच देखा जा सकेगा। स्टूडेंट टिकट बुक करने के बाद डिजिटल पेमेंट रिसिप्ट के साथ अपनी स्टूडेंट आईडी भी इनडोर स्टेडियम में दिखाएंगे जिसके बाद उन्हें टिकट उपलब्ध करा दी जाएगी।

Whatsapp Image 2023 11 24 At 12.03.34 Pm

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : भीरघातियों पर ‘कांग्रेस’ की कार्रवाई जारी! प्रदेश सचिव को नोटिस