जी-20 में आईं ऑस्ट्रेलिया की फर्स्ट लेडी को भाए ‘छत्तीसगढ़ी’ मिलेट के पकवान

By : madhukar dubey, Last Updated : September 10, 2023 | 7:21 pm

रायपुर/नई दिल्ली 10 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर का मिलेट विशेषकर रागी से बने लड्डू (Ragi laddus) जी-20 में आए राष्ट्राध्यक्षों और उनकी पत्‍नी (First Lady of Australia) को काफ़ी भाया। अवसर था जी-20 का, इस आयोजन में हिस्सा लेने आए विभिन्न देशों के प्रमुखों की प्रथम महिलाओं और जीवनसाथियों को नौ सितंबर को नई दिल्ली के पूसा रोड पर आईएआरआई परिसर में एक कृषि प्रदर्शनी के लिए विशेष निमंत्रण दिया गया।

छत्तीसगढ़ के बस्तर से आईं महिलाओं ने मिलेट से बनने वाले पकवानों को विशेष तौर पर तैयार किया था। बस्तर ज़िले के बास्तानर ब्लॉक से पहुंचीं संगीता कश्यप ने बताया कि उन्होंने मिलेट के लड्डू, रागी कुकीज़, रागी चकली, कोदो-कुटकी आदि मिलेट से तैयार होने वाले पकवान बनाए थे।

Whatsapp Image 2023 09 10 At 6.21.47 Pm

जी-20 में आईं ऑस्ट्रेलिया की फर्स्ट लेडी को भाए ‘छत्तीसगढ़ी’ मिलेट के पकवान

  • ऑस्ट्रेलिया की फ़र्स्ट लेडी को उन्होंने मिलेट से बनाए पकवानों की टोकरी उपहार में दी। फर्स्ट लेडी को बस्तर की महिलाओं ने बस्तर आने का निमंत्रण भी दिया। महिलाओं के साथ आई ’छत्तीसगढ़ कृषि विभाग की नोडल अधिकारी रुक्मणी कोट्टम ने बताया कि पूसा में छत्तीसगढ़ कृषि विभाग द्वारा स्टाल भी लगाया गया था। विभाग की ओर से स्टाल में बांस से बने उत्पाद जैसे सूपा, टुकनी, टोकरी, तुमा, छतरी के साथ-साथ मिलेट से बने उत्पाद भी रखें। जो कि यहां आने वाले आगंतुकों को काफ़ी पसंद आए।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की ढोकराकला और नैचुरल डाई से बने कोसा के स्टॉल भी आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र थे। कांकेर के दुर्गकोन्दल ब्लॉक के गोटुल मुंडा गांव के महिला समूह की निर्मला भास्कर ने बताया कि उन्होंने न्यूज़ीलैंड की फ़र्स्ट लेडी को मिलेट का बास्केट उपहार में दिया। इस बास्केट में छत्तीसगढ़ की महिला समूह द्वारा तैयार मिलेट उत्पाद थे। फ़र्स्ट लेडी ने उनके साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने कहा कि वे इसे अपने घर ले जाएंगी और अपने परिवार के साथ शेयर करेंगी। निर्मला भास्कर ने कहा कि यह यादगार पल था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ ने ‘बनाया’ वर्ल्ड रिकॉर्ड : राजधानी में 2000 से अधिक ‘योग साधकों’ का ‘सेतुबंध’ आसन…विहंगम नजारा