बाबा गुरू घासीदास जी ने दिखाया मानवीय गुणों के विकास का रास्ता – विष्णु देव साय

By : madhukar dubey, Last Updated : December 17, 2024 | 11:18 pm

मुख्यमंत्री ने बाबा गुरू घासीदास जयंती की दी बधाई

रायपुर /मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी (Baba Guru Ghasidas Ji founder of Satnam sect) की 18 दिसम्बर को जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया। बाबा जी ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला रखी। उन्होंने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। श्री साय ने कहा कि गुरू घासीदास जी का जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।