बैज का BJP पर हमला: पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त सरकार, शराब से भर रही नेताओं की जेब
By : hashtagu, Last Updated : June 26, 2025 | 8:39 pm
रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री महामारी की तरह फैल गई है और इसमें सरकार की संलिप्तता स्पष्ट रूप से दिख रही है।
बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार काली कमाई के लिए बेतहाशा शराब दुकानें खोल रही है। उन्होंने कहा, “इससे मिलने वाली अवैध कमाई भाजपा के कुछ चुनिंदा नेताओं की जेब में जा रही है।”
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर भी बैज ने तंज कसते हुए कहा, “यह सिर्फ पॉलिटिकल टूरिज्म है। सरकार कभी चित्रकूट, तो कभी मैनपाट में बैठकें करती है। पहले चित्रकूट में पॉलिटिकल टूरिज्म किया गया, जिससे इंद्रावती नदी सूख गई, अब मैनपाट की बारी है।”
बैज ने कहा कि भाजपा आने वाले समय में जिला और मंडल अध्यक्षों को भी टूरिज्म पर भेजेगी, जबकि राज्य में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था चरम पर है। उनका दावा है कि किसी भी विभाग में ईमानदारी से काम नहीं हो रहा।
इसके अलावा, 7 जुलाई को रायपुर में होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा को लेकर बैज ने भाजपा को जवाब दिया। उन्होंने कहा, “बीजेपी को उस दिन खुद पता चल जाएगा कि सभा में 2 हजार लोग आए या 50 हजार।”
बैज ने भाजपा नेता अजय चंद्राकर पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वे पार्टी में बेरोजगार घूम रहे हैं, उन्हें कांग्रेस की सभा में भीड़ गिनने की ड्यूटी दे देनी चाहिए।




