रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (Congress MLA Devendra Yadav) की न्यायिक रिमांड खत्म हो गई है। देवेंद्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी (Appearance through video conferencing) होगी। संभावना है कि आज देवेंद्र की रिमांड 3 दिनों के लिए और बढ़ाई जा सकती है। वह 17 अगस्त से जेल में बंद हैं। इसके पहले भी सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई थी।
देवेंद्र के वकील अपनी दलील में चालान पेश कराने को लेकर जोर देंगे, क्योंकि इसके बाद ही वे जमानत याचिका दायर करेंगे। देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने 20 अगस्त तक रिमांड पर भेजा दिया था। 20 अगस्त की पेशी के बाद उनकी रिमांड 27 अगस्त तक बढाई गई थी।
पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है। देवेंद्र के वकील का कहना है कि पुलिस की ओर से अब तक उन्हें FIR की कॉपी नहीं मिली है। इसलिए जरूरी है कि पुलिस जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश करे।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : लगातार बारिश में बह गई सड़क-पुलिया! दीवर ढहने से 3 की मौत