रायपुर। अभी तक भिलाई विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai MLA Devendra Yadav) की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में सियासी जंग थमी नहीं है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के नेता और संगठन अपने-अपने एक्स हैंडल पर पोस्टर जारी कर एक-दूसरे पर वार-पलटवार करने में लगे हैं।
इसके जरिए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी (State media in-charge Amit Chimnani) ने कहा कि कोयला घोटाले में ईडी की चार्जशीट में शामिल भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की एक समय ये हाल था कि कांग्रेस संगठन ने उन्हें 10 साल पहले एनएसयूआई के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था। देवेंद्र यादव को सांकेतिक रूप से छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कह दिया था कि चल भाग यहां से। लेकिन जब यही देवेंद्र यादव कोयला घोटाले में कमाई कराने के साथ ही बलौदा बाजार हिंसा को भड़काने के लिए जिम्मेदार हो गए हैं, जिसकी पुष्टि होने पर अब वही कांग्रेस आज कह रही है कि हम तुम्हारे साथ हैं, कोयलेंद्र।
जो आकाओं की जेब भरेगा
सफलता की सीढ़ी चढ़ेगा-कांग्रेस में आगे बढ़ने का मंत्र pic.twitter.com/Oqs57cN53f
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 23, 2024
यह भी पढ़ें : राजेश मूणत का वार : मेयर ‘ढेबर’ रूस में मेट्रो के लिए ‘नहीं’ कर सकते करार…मास्को दौरा खुद के खर्च पर…यह चुनावी सब्जबाग
यह भी पढ़ें :Press conference : 5 साल में 50 हजार करोड़ ‘भूपेश’ ने लूटे! जिन्हें जांच एजेंसियों ने ‘पोलिटिकल मास्टर’ कहा है-भाजपा