बस्तर स्टोरी : फोर्स एक्शन में, इसलिए बौखलाए नक्सली

By : hashtagu, Last Updated : December 8, 2024 | 7:44 pm

  • महिला की हत्या के बाद लिखा पत्र
  • बीजापुर। बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोदेड(Naxalites in village loaded) में नक्सलियों ने एक 40 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या (Naxalites brutally murdered a 40 year old woman)कर दी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने घटना की पुष्टि की है। भाजपा की डबल इंजन सारकार के एंटी नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने एक और कायराना करतूत को अंजाम दिया है। लोदेड में शनिवार देर रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर महिला सुकरा यालम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. बीते 18 नवंबर को 7 माओवादियों को तेलगांना ग्रेआउंड्स फोर्स ने मार गिराया था. इसकी मुखबिरी का आरोप महिला पर लगाया गया. बता दें कि पिछले पांच दिनों में नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

    नक्सलियों ने किया हमला, जवानों को आई चोट

    बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने पुलिस बेस कैंप पर हमला किया है। तीन दिनों में यह दूसरा नक्सली हमला है। बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने कैम्प पर फायरिंग की पुष्टि की है। पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया है. पुलिस नक्सलियों के बीच गोलीबारी में तीन जवानों को मामूली चोट आई है। जवानों का बेस कैंप में प्राथमिक इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इन हमलों के पीछे सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है।
    पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो बड़े नक्सली नेता खुद की प्राणों की चिंता करते हुए आस-पास के राज्यों में भाग रहे हैं. ऐसे में जाते-जाते बौखलाहट में पुलिस कैंप पर हमला कर निचले कैडर के मनोबल को बढ़ाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।

    यह भी पढ़े : महिलाओं को लोन का झांसा देकर ठग लिए 50 लाख रुपए