सावधान, बिना हेलमेट वाहन लेकर नगर निगम मत जाइएगा

यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने नगर निगम प्रशासन ने अच्छी पहल की है. अब हेलमेट लगाकर आने पर ही रायपुर नगर निगम में प्रवेश मिलेगा।

  • Written By:
  • Publish Date - February 3, 2025 / 06:11 PM IST

       यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने लिया गया फैसला

रायपुर। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक (Make people aware of traffic rules)करने नगर निगम प्रशासन ने अच्छी पहल की है. अब हेलमेट लगाकर आने पर ही रायपुर नगर निगम में प्रवेश(Entry into Raipur Municipal Corporation) मिलेगा। आज से निगम मुख्यालय में बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा|

कलेक्ट्रेट के बाद अब निगम मुख्यालय में भी दोपहिया चालकों को बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं देने का नियम बनाया गया है. वहीं बिना सीट बेल्ट गाड़ी चला रहे लोगों को भी निगम के अंदर नहीं आने दिया जाएगा. इसके लिए आज से निगम मुख्यालय के बाहर ट्रैफिक जवान तैनात रहेंगे। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  किसानों को अब सहमति से जमीन देने पर मिलेगा चार गुना मुआवजा