रायपुर। बेमेतरा की स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड फैक्ट्री (Special Blast Limited Factory) में हुए धमाके के बाद से 8 मजदूर लापता हैं। हादसे में मानव अंगों के कई टुकड़े पाए गए हैं। जिनकी DNA जांच कराई जा रही है। इधर, लापता मजदूरों के परिजन का प्रदर्शन अब भी जारी है। बोरसी, पिरदा, भिभौरी, गबदला और उफरा गांव के आसपास के इलाके में अब भी मातम का माहौल है।
हादसे के बाद घटनास्थल से मिले ग्रामीणों के अवशेषों की शिनाख्त करने के लिए परिजनों ने DNA सैंपल लिए गए हैं ताकी ग्रामीणों का आक्रोश कम हो फैक्ट्री से प्रदर्शनकारी चले जाएं और मामला ज्यादा ना बढ़े। इसलिए फैक्ट्री प्रबंधन मृतकों के परिजन से गुपचुप सेटेलमेंट भी कर रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को उन्हें कुछ लोग सैंपल के नाम पर रायपुर लेकर गए थे, लेकिन उन्होंने मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।
यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में 2 मारे गए नक्सली! जवानों की सर्चिंग जारी