महतारी वंदन योजना के ‘हितग्राही’ जान सकेंगे अपने ‘आवेदन’ की स्थिति

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं।

  • Written By:
  • Updated On - February 13, 2024 / 10:54 PM IST

राज्य सरकार ने हितग्राहियों के लिए ऑनलाईन पोर्टल में प्रदान की सुविधा

रायपुर। महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति (Application Form Status) ज्ञात करने की सुविधा प्रदान की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक की सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Inside Story : विष्णुदेव की ‘निगहबानी’ में मंत्री OP चौधरी ने गढ़े ‘छत्तीसगढ़ विकास’ का मॉडल! सदन में बताए प्लान