Home »chhattisgarh » Bhupesh And Ts Baba Got Big Command In Maharashtra Elections
महाराष्ट्र चुनाव में भूपेश और टीएस बाबा को मिली बड़ी कमान
By : hashtagu, Last Updated : October 15, 2024 | 4:13 pm
रायपुर। कांग्रेस की एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ के माने-जाने पार्टी के दो बड़े दिग्गजों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव(Former Chief Minister Bhupesh Baghel and TS Singhdev) को एआईसीसी ने महाराष्ट्र के चुनाव में पर्यवेक्षक नियुक्त (supervisor appointed)किया है। इन दोनों नेताओं के अनुभव को देखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पर्यवेक्षक की भूमिका तय की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। बघेल को विदर्भ रीजन और सिंहदेव को पश्चिमी महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है।