भूपेश ने दी सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज को 50 लाख रुपए की घोषणा सौगात

सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज(Sanadya Kurmi Kshatriya Samaj) के शपथ ग्रहण समारोह में 50 लाख रुपए की घोषणा की।

  • Written By:
  • Updated On - May 13, 2023 / 05:58 PM IST

बिलासपुर। सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज(Sanadya Kurmi Kshatriya Samaj) के शपथ ग्रहण समारोह में 50 लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी समाज के नवनियुक्त पदाधिकारी हैं। समाज को सदैव रचनात्मक दिशा में ले जाने आप अहम भूमिका निभाएंगे। आप सभी शिक्षा पर विशेष रूप से कार्य कीजिए। कोई भी समाज जितना शिक्षित होता है उतना ही जागरूक होता है और देश की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री ने की सामाजिक भवन के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा।

यह भी पढ़ें: मंत्री लखमा बोले, राहुल गांधी के परिश्रम का नतीजा कर्नाटक की जीत