रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई सुर्खियों में है। आज तड़के ED की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री (ED raids Bhupesh’s house) और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास समेत प्रदेशभर में 14 ठिकानों पर छापेमारी की। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।
मुख्यमंत्री साय ने छापेमारी को लेकर कहा कि”सभी जानते हैं कि बीते 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार में तरह-तरह के घोटाले हुए हैं। इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही हैं… कई लोग जेल के अंदर भी हैं। ED सेंट्रल एजेंसी है, और इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है…”।
जानकारी के मुताबिक, भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास सहित चैतन्य बघेल के घर समेत कुल 14 स्थानों पर ED की टीमें पहुंचीं और छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जा रही है। रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में भी ED की कार्रवाई जारी है।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर ED की छापेमारी पर कहा, “सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए थे। इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही हैं… ED की जांच चल रही है और इसमें प्रदेश का कोई दखल… pic.twitter.com/tHvufrp185
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2025
यह भी पढ़ें : वाह! गजब थी ‘पूर्व सरपंचाें’ की टोली ! करोड़ों कर गए ‘हजम’ अब उगलेंगे माल-पानी