कांग्रेस पीएसी की बैठक में भूपेश बघेल ने जताई नाराजगी : कहा-मेरे खिलाफ दुष्प्रचार
By : hashtagu, Last Updated : March 20, 2025 | 9:45 pm

कहा-अभद्र टिपण्णी से भी नहीं चूक रहे लोग
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटकल अफेयर्स कमेटी(congress political affairs committee) की बैठक में भूपेश बघेल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। बैठक के दौरान बघेल ने यहां तक कह दिया कि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार, अभद्र टिपण्णी(Misinformation, hate speech) करने से भी कुछ लोग नहीं चूक रहे हैं। संगठन को मजबूत करने की जगह उसे कमजोर करने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं। हद तो यह हो गई है कि जिला स्तर का पदाधिकारी, प्रदेश स्तर के पदाधिकारी पर कार्रवाई करता है।
पायलट ने बैज का समर्थन किया
बैठक के दौरान ही एक नेता बैज को लेकर टिप्पणी की तो उस पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट नाराज हुए। उन्होंने कहा कि दीपक बैज पीसीसी के अध्यक्ष हैं। उनके लिए किसी नेता को यदि शब्द का इस्तेमाल करना उचित नहीं है। बैठक में पायलट ने खुले तौर पर बैज का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने आगामी कार्ययोजना को लेकर सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर काम करने और मुद्दों पर लडऩे की जरूरत है। साथ ही मीडिया में बयानबाजी को लेकर भी बैठक में पायलट ने नाराजगी जताई।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कमेटी के सदस्य कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं प्रभारी सचिव एस.ए. संपत कुमार, जरिता लेतफलांग, विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, एआईसीसी सचिव एवं विधायक देवेन्द्र यादव, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, सांसद पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री अनिला भेडिय़ा, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, अमितेश शुक्ल, पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, पूर्व विधायक अरूण वोरा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी, शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, कांग्रेस सेवादल प्रमुख अरूण ताम्रकार उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : रायपुर में बीजेपी तो सुकमा में कांग्रेस ने मारी बाजी