रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले (liquor scam) को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां उन्होंने शराब घोटाला मामले में आरोपी पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। बेटे चैतन्य बघेल के जमानत पर रिहा होने के बाद यह पहला मौका था जब भूपेश बघेल जेल पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने जांच एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना ठोस सबूत के कांग्रेस नेताओं और पूर्व मंत्रियों को परेशान किया जा रहा है।
भूपेश बघेल ने कहा कि जांच एजेंसियां बीजेपी की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रही हैं और विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब घोटाले के मामले में एजेंसियों के पास कोई पुख्ता तथ्य नहीं हैं और सिर्फ उत्पीड़न के उद्देश्य से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में तीन और लोगों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है, जो केवल दबाव बनाने की कोशिश है।
कुछ भाजपा नेताओं के मुंह से अब सच निकल रहा है.
आदिवासियों की आवाज़, निर्दोष श्री कवासी लखमा जी को षड्यंत्रपूर्वक जेल में रखा जा रहा है.
सनद रहे, न्याय में समय लग सकता है लेकिन जीत सच की ही होगी.
आज हमने जेल में हमारे वरिष्ठ नेता श्री कवासी लखमा जी से मुलाकात की है. उनके हौसले… pic.twitter.com/JJvZ9qeIl5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 6, 2026
पूर्व मुख्यमंत्री ने लखमा के स्वास्थ्य को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल कवासी लखमा की तबीयत ठीक है। पिछली बार सीने और पैर में दर्द की शिकायत के बाद उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा था, जिसके बाद लखमा की जांच कर दवाइयां दी गईं।
भूपेश बघेल ने ईओडब्ल्यू और ईडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ईडी अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप चुकी है, लेकिन ईओडब्ल्यू ने अब तक रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। उनका आरोप है कि ईओडब्ल्यू अदालत के आदेशों की अनदेखी कर रही है और खुद को कानून से ऊपर समझ रही है।
वहीं, सत्ता पक्ष जांच एजेंसियों की कार्रवाई को न्यायसंगत बता रहा है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए लगातार हमलावर है। शराब घोटाले को लेकर यह सियासी जंग आने वाले दिनों में और तेज होने के संकेत दे रही है।