भूपेश बाेले, पिछड़े वर्ग पर BJP ‘घड़ियाली’ आंसू बहा रही!

By : madhukar dubey, Last Updated : March 25, 2023 | 12:35 pm

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा भारतीय जनता पार्टी मौन साधे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) अब एक नया एंगल ले आए हैं। पिछड़े वर्ग की बात वे पिछड़ों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। भाजपा के दबाव में आब तक आरक्षण का बिल लागू नहीं हुआ। कांग्रेस हमेशा पिछड़ा वर्ग के हक की लड़ाई लड़ती रही हैै। लेकिन भाजपा की मानसिकता रही है। इनके बीच में भेद डालना, इनकी उपेक्षा करना है। भाजपा के ठाकुर रमन सिंह ने मुझे चूहा, कुत्ता, बिल्ली जैसे शब्दों से संबोधित किया था,  ये भाजपा की मानसिकता है। अडाणी के मामले में भाजपा जवाब दे, उनके साथ क्या संबंध है, कितनी शैल कम्पनियां है इन सवालों के जवाब देना चाहिए। कुल मिलाकर बीजेपी राहुल गांधी से डरी हुई है। इसलिए उनके खिलाफ साजशि रची जा रही है। वे यह बातें दिल्ली पार्टी के कार्यक्रम में रवाना होने से पूर्व हेलीपैड पर कही।

सीएम ने कहा, आरक्षण का बिल हमने विधानसभा में पारित किया था। बीजेपी के दबाव में अभी तक उस बिल पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। लाखों युवाओं का काम रुका हुआ है, शिक्षा-नौकरियों को लेकर होने वाले काम रुके हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती आई है और बीजेपी ने हमेशा उनकी उपेक्षा कर अपना उल्लू सीधा किया है।

सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह के पहले दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे खिलाफ ‘छोटा आदमी छोटे मन से काम करता है’ ऐसा कहा था। सीएम ने कहा कि जब भानुप्रतापपुर उपचुनाव की नामांकन रैली हुई थी, तब चूहा, बिल्ली, कुत्ता जैसे शब्दों से संबोधित किया गया था। यह बीजेपी की मानसिकता को बताती है। सीएम ने कहा कि मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से कहना चाहूंगा कि वे अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष से पूछें कि उन्होंने ऐसा कहा था या नहीं।