भूपेश का दावा!, 2024 में UPA की 300 प्लस सीट…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज अपने दिल्ली दाैरे पर जाने से पूर्व उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों के तमाम सवालों का.

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज अपने दिल्ली दाैरे पर जाने से पूर्व उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों के तमाम सवालों का जवाब दे रहे थे। उसी दौरान कहा, इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के UPA गठबंधन को 300 से अधिक सीटे (UPA alliance more than 300 seats) मिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा, अब भाजपा की नीतियों को जनता नाकार चुकी है।

भूपेश बघेल इस बैठक में पांचवें नंबर पर संबोधित करेंगे। इसमें प्रदेश की साल भर की उपलब्धियों के साथ भविष्य की प्लानिंग और केन्द्र में लंबित योजनाओं की मंजूरी के लिए बात करेंगे। इसके साथ ही राज्य के लिए जरूर राजस्व की मांग भी की जाएगी। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त सचिव अंकित आनंद भी शामिल होंगे।

इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, प्रदेश के कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं। जिन पर बात की जाएगी। जीएसटी क्षतिपूर्ति का मुद्दा उठाएंगे, और केन्द्र सरकार से जो राशि लेनी है उस पर भी चर्चा होगी। सुबह 10 बजे से बैठक है जो शाम को 4 बजे तक चलेगी। इस बैठक का निष्कर्ष क्या होगा वह बैठक के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें : PM से भूपेश की मुलाकात संभव! उठाएंगे GST क्षतिपूर्ति का मुद्दा