PM से भूपेश की मुलाकात संभव! उठाएंगे GST क्षतिपूर्ति का मुद्दा

By : madhukar dubey, Last Updated : May 26, 2023 | 6:15 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली ( Bhupesh Baghel Delhi) दौरे पर हैं। जहां शनिवार यानि कल आयोजित नीति आयोग की बैठक (NITI Aayog meeting) में भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है। दिल्ली में दिनभर होने वाली इस बैठक के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है।

भूपेश बघेल इस बैठक में पांचवें नंबर पर संबोधित करेंगे

भूपेश बघेल इस बैठक में पांचवें नंबर पर संबोधित करेंगे। इसमें प्रदेश की साल भर की उपलब्धियों के साथ भविष्य की प्लानिंग और केन्द्र में लंबित योजनाओं की मंजूरी के लिए बात करेंगे। इसके साथ ही राज्य के लिए जरूर राजस्व की मांग भी की जाएगी। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त सचिव अंकित आनंद भी शामिल होंगे।

इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, प्रदेश के कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं। जिन पर बात की जाएगी। जीएसटी क्षतिपूर्ति का मुद्दा उठाएंगे, और केन्द्र सरकार से जो राशि लेनी है उस पर भी चर्चा होगी।सुबह 10 बजे से बैठक है जो शाम को 4 बजे तक चलेगी। इस बैठक का निष्कर्ष क्या होगा वह बैठक के बाद ही पता चलेगा।

इसे भी पढ़ें : झीरम पर NIA और शराब घोटाले में ED पर भूपेश ने दागे सवाल! VIDEO