‘श्रीहनुमान’ की भक्ति में ‘डूबे’ भूपेश!, पढ़ें, इनकी कामना

By : madhukar dubey, Last Updated : April 6, 2023 | 11:54 am

छत्तीसगढ़। श्रीराम के बिना ‘श्रीहनुमान कहां’ तो श्रीहनुमान के बिना ‘श्रीराम कहां’। बिना इनकी दैवीय शक्तियों की कृपा के बिना संसार की कल्पना ही नहीं की जा सकती। जहां, भगवान श्रीराम बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक हैं। वहीं श्रीहनुमान जी ‘अच्छाई’ के साथ सर्वदा खड़े रहते हैं। जहां वे अपनी असीम कृपा बरसाते हैं। आज श्रीहनुमान जन्ममहोत्सव (Shri Hanuman Birth Festival) मनाया जा रहा है। मंदिरों में श्रीहनुमान लला की प्रतिमाओं को सजाया गया है। इसके लिए वहां जगह-जगह श्रीराम-श्रीहनुमान के ध्वजारोहण और प्रभात फेरी का कार्यकम चल रहा है। इधर, श्रीहनुमान लला की भक्ति में भूपेश भी डूबे हैं। प्रदेश के मुख्यंमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh) ने प्रदेशवासियों को श्रीहमनुमान जन्मोत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

‘हुनमान जन्मोत्सव’ कार्यक्रम में शाम 7.15 बजे शामिल होंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर, सरगुजा और राजधानी रायपुर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे जशपुर पहुंचेंगे। दोपहर 12.35 बजे सरना पूजा स्थल, दीपू बगीचा में आयोजित खद्दी परब धरती पूजा (सरहुल) समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे वहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2.25 बजे अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड पहुंचेंगे और वहां सरहुल पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद अम्बिकापुर से दोपहर 3.50 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। जहां पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित ‘हुनमान जन्मोत्सव’ कार्यक्रम में शाम 7.15 बजे शामिल होंगे।