छत्तीसगढ़। ये तो सच है, किसी की तारीफ करना कोई बुराई नहीं है। चाहे वह अपने परिवारीजन हो या कोई दोस्त। कभी-कभी कोई अपना इतना अच्छा लगता है कि मन को उसकी तारीफ करने से नहीं रोक सकते। ऐसा ही कुछ हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के साथ हुआ। इनका दिल किसी और पर नहीं अपनी ही सरकार के लोकप्रिय मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) जी पर आ गया। वास्तव में एक फोटो में जिसमें कवासी लखमा जी की मुस्कान और उनके अंदाज-ए-नजर भूपेश जी को ही नहीं, जो उनकी फोटो को देखता तो उसकी तारीफ करने से नहीं चूकता। जब लखमा के इस तस्वीर का दीदार भूपेश जी को हुआ तो वे भी खुद को उनकी तारीफ करने से राेक नहीं पाए। अपने ट्विटर पर लखमा की फोटो को पाेस्ट करते हुए लिखा, ये अदा आप में सरकार कहाँ थी पहले, ये नज़र आप की तलवार कहाँ थी पहले। बस फिर क्या था, भूपेश बघेल के इस कमेंट के लिंक सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा ही थे।
कहते हैं कि जैसे किसी फिल्म में जब नायक-नायिका के प्यार परवाने चढ़ रहें हो तो उसी समय एक खलनायक की इंट्री होती हैं। और उनके पवित्र प्यार पर सवालिया निशाना लगाना शुरू कर देता है। लेकिन वह चाहकर भी अंत में नायक-नायिका के प्रेम की दीवार को तोड़ नहीं पाता है। जी हां, चौंकिए नहीं, भूपेश के लखमा की तस्वीर पर लिखे नगमें इनके सियासी दुश्मन BJP के हाथ लग जाते हैं।
फिर क्या था, वे तो भूपेश के भाव के ठीक उलट-पुलट सियासी चश्मे से इसे देखने और लोगों को दिखाने में लग जाते हैं। लेकिन इन सबसे इतर आज भूपेश की तारीफ के आगे विपक्ष के सियासी सवाल भी गौण नजर आ रहे हैं। क्योंकि हर किसी चीज को उठाने का सही वक्त और पैमाना हो चाहिए। वैसे भी भूपेश अपने नेता राहुल के नक्शे कदम पर मोहब्बत फैलाने और नफरत मिटाने के लिए चल रहे हैं। चाहे उसकी शुरूआत अपने पार्टी से करें या परिवार या समाज से। बस शुरूआत की जानी चाहिए।
ये अदा आप में सरकार कहाँ थी पहले
ये नज़र आप की तलवार कहाँ थी पहले https://t.co/ww7xT7fMdC— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 12, 2023
उफ्फ़ ये आत्मीयता, आख़िर कांग्रेस शासन की सारी अर्थव्यवस्था इन्हीं के कांधे पर टिकी है… pic.twitter.com/NvNUHqC4lm
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 12, 2023