धमतरी। कहते हैं जब भी अपने भेंट मुलाकात में भूपेश (Bhupesh) पहुंचते हैं, वहां वे बच्चों और छात्र-छात्रों के भी विचार सुनते हैं। उन्हें दुलार प्यार के साथ एक अभिभावक की भूमिका में आ जाते हैं। यही वो आकर्षण है जो बच्चों को उनकी ओर स्वभाविक रूप से खींचता है। उन्हें बच्चे काका तो कोई बच्चा उन्हें कहता है कि वे ‘चाचा नेहरू जैसे लगते हैं’।
आज उन्हें धमतरी विधानसभा भेंट मुलाकात के दौरान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बठेना धमतरी की कक्षा 11 वीं की छात्रा फाल्गुनी साहू (Student Falguni Sahu) ने मुख्यमंत्री को उनका स्केच भेंट किया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बठेना धमतरी की कक्षा 11 वीं की छात्रा फाल्गुनी साहू ने मुख्यमंत्री को उनका स्केच भेंट किया और सेजस धमतरी की ही कक्षा 11 वीं की छात्रा श्रद्धा सिंह ने मुख्यमंत्री को उनका पोट्रेट भेंट किया। इस दौरान बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
यह भी पढ़ें : धर्म-कर्म-संस्कृति और पंरपराओं के ‘संवाहक’ बने भूपेश! हरेली से होंगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक