कलाकारों से मिले भूपेश! कहा-15 साल में BJP ने कोई नीति नहीं बनाई थी…VIDEO

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा आज छत्तीसगढ़ कलाकारों के साथ भेंट-मुलाकात (Meet and Greet Artists) हुई। कहा, ...

  • Written By:
  • Updated On - July 16, 2023 / 08:07 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा आज छत्तीसगढ़ कलाकारों के साथ भेंट-मुलाकात (Meet and Greet Artists) हुई। कहा, इसमें बस्तर से लेकर सरगुजा तक के कलाकार आए थे। छत्तीसगढ़ में हजारों कलाकार हैं, जो अलग-अलग विधा के हैं। कुछ थियेटर के भी हैं, कुछ फिल्मी कलाकार हैं, इसके अलावा सभी विधा के कलाकार आए।

इनसे मिलने के बाद बहुत अच्छा अनुभव रहा। इसमें जो कलकार मिक्सिंग करते हैं, उसके लिए जो मशीन वगैरह चाहिए उसके सब्सिडी पर भी बात हुई है। अगर उन्हें इस प्रकार की सुविधा यहां मिल जाए क्योंकि इसके लिए वे बाम्बे जाते हैं। अगर यह सुविधा यहीं मिल जाए तो इससे उनका समय भी बचेगा और पैसा भी बचेगा। क्वालिटी भी उससे अच्छा होगा। कुछ इसी प्रकार के सुझाव कलाकारों की तरफ से आए। पिछले सरकार में बहुत कमी थी, जिसमें बहुत कमी आई।

भाजपा ने 15 साल में बीजेपी ने कोई नीति नहीं बनाई थी, लेकिन हमने इसके लिए बहुत सारी नीतियां बनाई। उन्होंने कहा, बीजेपी को बीते विधानसभा चुनावों में मात मिली है। ताजा तरीन कर्नाटक की बात करे ले या हिमाचल की बात कर सकते हैं। कहा, स्थानीय मुद्दे अलग होते हैं, और राष्ट्रीय मुद्दे अलग होते हैं। कहा, प्रदेश में बीजेपी मुद्दाविहिन हो चुकी है। इसके साथ ही भूपेश ने हरेली तिहार पर सबको गाढ़ा-गाढ़ा बधाई दी। कहा, अब तो गेड़ी सी मार्ट में भी मिल रहा है, और लोग खूब खरीद रहे हैंं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : दीपक बैज ने दिए ‘संगठन’ में बदलाव के संकेत! बोले-‘तैयारी-मैदान-ए-जंग’ की…VIDEO