‘भूपेश’ ने twitter पर पोस्ट किया ‘बाघिन’ को छोड़ने का VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : April 29, 2023 | 11:36 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपने ट्विटर पर बताया कि आज सूरजपुर मंडल से पकड़ी गई बाघिन को अचानकमार टाइगर रिजर्व (Tigress Ko Achanakmar Tiger Reserve) में छोड़ा गया। आज उसके उपयुक्त रहवास के इलाके में छोड़ा गया। अपने ट्विटर पर लिखा, आज प्रातः सूरजपुर वनमण्डल से दिनांक 28.03.2023 को रेस्क्यू की गई मादा बाघ को पूर्णतः स्वस्थ्य होने के पश्चात् राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण की स्थापित मानक प्रचालन प्रक्रिया के तहत अचानकमार टायगर रिजर्व के उपयुक्त रहवास में छोड़ा गया है। इस मादा बाघिन के अचानकमार में स्थापित होने से अचानकमार में बाघों की संख्या में वृद्धि होने के लिए विभाग आशान्वित है। अचानकमार टायगर रिजर्व में बाघों की जनसंख्या में वृद्धि किये जाने हेतु निकटस्थ राज्य मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के टायगर रिजर्व से 2 मादा एवं 1 नर व्याघ्रों को लाने की प्रक्रिया चल रही है, इस बीच सूरजपुर वनमण्डल से रेस्क्यू की गई मादा बाघिन को अचानकमार टायगर रिजर्व में छोड़ा जाना एक सुखद संयोग है।