BJP के ‘डबल इंजन’ की भूपेश ने उड़ाई ‘खिल्ली’, देखें, VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : January 23, 2023 | 6:05 pm

छत्तीसगढ़। लोकसभा और विधानसभा चुनावी दंगल में (Congress) कांग्रेस और बीजेपी दो-दो हाथ करने को तैयार है। आरोप-प्रत्यारोप से सियासी गलियारों में आए दिन कोई न कोई मुद्दा उछलना अब लाजमी है। वैसे इन दिनों भाजपा डबल इंजन सरकार के महत्ता को बताने के लिए जनता के बीच उतर गई है। इसके फायदे भी बताने में जुट गई है। डबल इंजन का मतलब केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार। बीजेपी चुनाव के दौरान यह बताएगी कि यहां बीजेपी के सरकार बनाने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। बीजेपी के इस चुनावी समां बांधने की तैयारी को झटका देने के लिए मुख्यमंत्री (Bhupesh) भूपेश बघेल ने कमान थाम लिया है।

उन्होंने बीजेपी द्वारा डबल इंजन की सरकार के छोड़े गए शिगूफे की आज भूपेश बघेल ने जमकर खिल्ली उड़ाई। उन्होंने लगे यह हाथ यह बता दिया कि यही बीजेपी की डबल इंजन की सरकार यहां छत्तीसगढ़ में थी। तब उन्होंने किसानों को 2100 रुपए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य देने और 300 रुपए बोनस का वादा किया था। लेकिन वह नहीं दे पाए।

भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर डबल इंजन सरकार के हालात देखने हो तो अन्य राज्यों में देख सकते हैं। बीजेपी के लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं। कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपए दिया। आज किसान सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन चुका है।