भूपेश बोले, BJP के पास ‘मुद्दा नहीं’, इसलिए फैला रही ‘भ्रम’!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : March 15, 2023 | 8:56 pm
छत्तीसगढ़। भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज BJP और केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बाेला। कहा, “भ्रम” पर “भरोसे” की जीत ही जनता की जीत है। जनता का यह भरोसा “कांड” वालों पर नहीं “काम” वालों पर है। भाजपा सीधा जवाब दें कि सर्वे का समर्थन करती है या नहीं?।
“भ्रम” पर “भरोसे” की जीत ही जनता की जीत है.
जनता का यह भरोसा “कांड” वालों पर नहीं “काम” वालों पर है.
भाजपा सीधा जवाब दे कि सर्वे का समर्थन करती है या नहीं?
छत्तीसगढ़ सरकार
भरोसे की सरकार pic.twitter.com/oHY917gEDm— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 15, 2023
गोधन न्याय योजना के अंतर्गत अब प्राकृतिक पेंट और बिजली उत्पादन से भी अतिरिक्त राशि प्रदान की जा रही है.
छत्तीसगढ़ सरकार
भरोसे की सरकार pic.twitter.com/LGakwTAsSo— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 15, 2023
कहा, गोधन न्याय योजना के अंतर्गत अब प्राकृतिक पेंट और बिजली उत्पादन से भी अतिरिक्त राशि प्रदान की जा रही है। भाजपा के पास अब कोई मुद्दा बचा नहीं है। प्रदेश के हर वर्ग को अपनी सरकार पर भरोसा है। भाजपा वाले जो “मिस कॉल- मिस कॉल” कहते हैं, उसका डाटा क्यों नहीं देते?।
भाजपा के पास अब कोई मुद्दा बचा नहीं है.
प्रदेश के हर वर्ग को अपनी सरकार पर भरोसा है.भाजपा वाले जो “मिस कॉल- मिस कॉल” कहते हैं, उसका डाटा क्यों नहीं देते?
छत्तीसगढ़ सरकार
भरोसे की सरकार pic.twitter.com/GaVPb04y46— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 15, 2023




