भूपेश बोले, BJP जवाब दे-‘झीरम कांड’ से नक्सली राममन्ना-गणपति का नाम FIR से क्यों हटाया?

By : madhukar dubey, Last Updated : May 25, 2023 | 1:24 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh) झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बस्तर रवाना होने से पूर्व बीजेपी पर सियासी सवाल दागे। उन्होंने कहा, भाजपा जवाब दे की झीरम हमले को लेकर खूंखार नक्सली राममन्ना और गणपति (Dreaded Naxalites Rammanna and Ganapathy) का नाम एफआईआर से हटाया क्यों गया। आयोग की रिपोर्ट राज्य सरकार को न देकर सीधे राज्यपाल को दिया जाता है। जिसके बाद कांग्रेस ने एक जांच आयोग का गठन किया। जिसको रोकने के लिए धरमलाल कौशिक ने स्टे लगाया। ये वहीं हैं, जो नान घोटाला मामले में भी स्टे लेने जाते हैं। जिस दिन केंद्र में हमारी सरकार बनेगी, उस दिन सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

बृजमोहन ने मुख्यमंत्री भूपेश से पूछा -झीरम का सबूत जेब में होने का दावा करते रहे, कब खुलासा करेंगे?

इधर कल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था, झीरम घटना सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए ही नहीं हमारे लिए भी भावनात्मक है। दिवंगत नेता हमारे भी पारिवारिक मित्र थे। रही बात सवाल की तो इस घटना को लेकर हमारे मन में, आम जनता के मन में भी ढेरों सवाल उठते हैं। जिसका जवाब हमे भी मुख्यमंत्री से चाहिए। बृजमोहन ने भूपेश बघेल से पूछा है कि आपने कहा कि नक्सलियों ने पूछ पूछ कर गोली मारी है। आप यह भी बता दीजिए किससे पूछ कर गोली मारी है। आप यह क्यों नही बताते कि नाम पूछकर जिसको छोड़ा गया आज वो आपके मंत्रिमंडल का प्रमुख सहयोगी है।

बृजमोहन ने सवाल किया कि आज छत्तीसगढ़ में संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने झीरम घटना के बाद अस्पताल में किस व्यक्ति को झापड़ मारा था? कौन नेता है जो झीरम घटना के बाद वहा से मोटरसाइकिल पर निकला था। भूपेश बघेल और उनकी टीम के लोग दिल्ली जाकर कौन सा वीडियो ऑडियो राहुल गांधी सोनिया गांधी को सुना आए थे?

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें: अब ‘विधानसभा भवन’ पर चढ़ा सियासी बुखार!, बृजमोहन ने पूछे भूपेश से सवाल