‘ट्रेनों’ के रद्द होने पर ‘भूपेश’ बोले, BJP के 9 ‘सांसद’ मांगें माफी!
By : madhukar dubey, Last Updated : April 21, 2023 | 6:13 pm
ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने इसके लिए भारत सरकार को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कई बार इस विकट समस्या की ओर रेलवे को ध्यानाकृष्ट कराया था, इसके बावजूद हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इधर, लाखों यात्री इससे परेशान हैं। आज एक बार फिर उन्होंने ट्रेन यात्रियों के दर्द को लेकर मोदी सरकार पर वार किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पर छत्तीसगढ़ बीजेपी सांसदों और पीएम मोदी के साथ रेलवे मंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा,इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है। लेकिन यात्रियों की पीड़ा को समझने को भारत सरकार तैयार नहीं है। विज्ञापन में चलने वाली रेल को हरी झंडी दिखाने वाले महानुभाव कहां हैं?। एक प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भाजपा के 9 माननीय सांसद कहाँ हैं?। कम से कम प्रधानमंत्री और रेलमंत्री जी को पत्र लिखें या माफी ही मांग लें जनता से।
इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है। लेकिन यात्रियों की पीड़ा को समझने को भारत सरकार तैयार नहीं है।
विज्ञापन में चलने वाली रेल को हरी झंडी दिखाने वाले महानुभाव कहाँ हैं?
एक प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भाजपा के 9 माननीय सांसद कहाँ हैं?
कम से कम प्रधानमंत्री और रेलमंत्री जी को… pic.twitter.com/BPYMPlRQVj
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2023