भूपेश बोले, ‘प्रधानमंत्री जी’ हम सबके हैं, मुलाकात जरूरी था, देखें, VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : March 11, 2023 | 4:41 pm
प्रधानमंत्री हम सब के हैं और प्रदेश के हित में उनसे मुलाकात करना भी जरूरी है। ,मांग भी करना है और मांग पूरी नहीं हो तो उस पर लड़ना भी जरूरी है। प्रदेश के हित का मामला कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। इन मुद्दों को लेकर बात होती है तो प्रधानमंत्री समय देते हैं, अच्छी बात है कि, हम अपनी बात रख पा रहे हैं।
अगर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री गलत है तो कार्रवाई होनी चाहिए
भारतीय जनता पार्टी ने बीबीसी के द्वारा नरेंद्र मोदी पर बनाई डॉक्यूमेंट्री का विरोध करते हुए बीबीसी के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया है । इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, डॉक्यूमेंट्री में कुछ गलत है तो उसे वैसे चैलेंज किया जाना चाहिए। लेकिन आप बैन लगा देंगे उसके यहां छापा डाल देंगे। डराने का काम करेंगे यह उचित नहीं है। यदि गलत है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। प्रस्ताव पारित करने से क्या होता है।
गत दिवस प्रधानमंत्री जी से मुलाक़ात में भी जल्द जनगणना का आग्रह किया है।
जनकल्याण के लिए जल्द से जल्द जनगणना का होना बहुत ज़रूरी है। pic.twitter.com/AMIUH8rKpS
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 11, 2023