भूपेश बोले, ED की ‘थर्ड डिग्री’ को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, देखें VIDEO

कोयला लेवी घोटाले और मनी लांड्रिंग को लेकर ईडी (ED) की छत्तीसगढ़ में चल रही लगातार छापेमारी कर रही है।

  • Written By:
  • Updated On - February 21, 2023 / 08:57 PM IST

छत्तीसगढ़। कोयला लेवी घोटाले और मनी लांड्रिंग को लेकर ईडी (ED) छत्तीसगढ़ में लगातार छापेमारी कर रही है। कल कांग्रेस नेताओं के घर छापेमारी हुई थी। इसके पूर्व भी ईडी की पूछताछ के तौर तरीकों को लेकर भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने हमला बोला था। आज उन्होंने एक बार फिर ईडी की कार्रवाई के तरीकों को लेकर सवाल खड़े किए।

साथ ही उन्होंने कहा ईडी की बेवजह कार्रवाई और थर्ड डिग्री के इस्तेमाल को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। क्योंकि ईडी की कार्यशैली की शिकायत कर चुके है। लेकिन अब तो हद हो गई है।

साक्ष्य है तो कार्रवाई करो, लेकिन सिर्फ प्रताडि़त करने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। कहा, कर्नाटक में भी ईडी की कार्रवाई हुई थी। केंद्र सरकार राहुल गांधी के यात्रा से डरी हुई है। यही वजह है कि वे ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं। कहा, अधिवेशन से तीन पहले ईडी को क्या जरुरत हुई छापेमारी की।