भूपेश ने ‘ट्रांसफर’ किए बेरोजगारी भत्ते की 31.71 करोड़ रुपए की राशि! VIDEO कांफ्रेसिंग से जुड़े युवा…LIVE

By : madhukar dubey, Last Updated : July 31, 2023 | 1:55 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) 31 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 22 हजार 625 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते (Unemployment Benefits) के तहत 31.71 करोड़ रूपए की राशि अंतरण किया। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 80 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपए की राशि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। इस प्रकार जुलाई महीने की राशि शामिल करने पर अब तक 112 करोड़ रुपए की राशि युवाओं के खाते में अंतरित हो जाएगी।

बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है। जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 4228 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। 1791 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए से बेरोजगारी भत्ता पाने वाले युवा जुड़ें हैं। जहां वे अपने अनुभव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से साझा कर रहे हैं।

बेरोजगारी भत्ता योजना : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किश्त के रूप में 01 लाख 22 हज़ार 625 हितग्राहियों के खाते में 31.71 करोड़ रुपये की राशि का किया अंतरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किश्त के रूप में 01 लाख 22 हज़ार 625 हितग्राहियों के खाते में 31.71 करोड़ रुपये की राशि का किया अंतरण। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 112 करोड़ रुपये से अधिक की राशि युवाओं खाते में अंतरित की जा चुकी है।

1690791735 63673ad5b4cd57cb9ebd

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का ‘रमन’ पर पोस्टर वार! लिखा, ‘भ्रष्टाचार के अंतर्राष्ट्रीय पितामह’