झीरमकांड पर भूपेश के 2 सवाल! इधर BJP ने कहा-हमारा आपसे सिर्फ एक…
By : madhukar dubey, Last Updated : May 26, 2023 | 11:41 pm

छत्तीसगढ़। आज झीरमकांड पर एनआईए की जांच (NIA investigation) पर भूपेश बघेल दो सवाल बीजेपी से पूछे। इसके जवाब में बीजेपी (BJP) ने ट्विटर पर पूछा-हमारा आपसे सिर्फ एक ही सवाल है…। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के काफिले का रूट बदलवाना, अचानक बाइक से मौका-ए-वारदात से भागने वाले संदेहास्पद मंत्री कवासी लखमा का नार्को टेस्ट कब करवा रहे हो?। या आपकी भी पोल खुल जाने का डर है आपको?।
इधर पूर्व में भूपेश ने BJP के नेताओं से ये सवाल पूछे थे
भूपेश ने अपने बयान के विडियो पोस्ट के साथ लिखे, मैंने जो सवाल कल उठाए थे, उन पर किसी भाजपा नेता ने अब तक एक भी बयान नहीं दिया।
अब आज मेरे 2 सवाल हैं:
❓गुडसा उसेंडी ने आत्मसमर्पण किया था, NIA कोर्ट ने आदेश दिया था कि उसका बयान लिया जाए। उसके बाद भी NIA ने बयान क्यों नहीं लिया?
❓गणपति और गुडसा उसेंडी नक्सलियों की पोस्ट है, नाम नहीं। क्या गणपति ने सरेंडर किया है? उस व्यक्ति का नाम क्या है? यदि किया है तो कहाँ सरेंडर किया है? क्या नक्सल नीति के तहत उसे लाभ दिया गया है या नहीं दिया गया है?
हमारा आपसे सिर्फ एक ही सवाल है…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के काफिले का रूट बदलवाना, अचानक बाइक से मौका-ए-वारदात से भागने वाले संदेहास्पद मंत्री कवासी लखमा का नार्को टेस्ट कब करवा रहे हो?
या आपकी भी पोल खुल जाने का डर है आपको? https://t.co/p5GgMo49fV
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 26, 2023
यह भी पढ़ें : झीरम पर NIA और शराब घोटाले में ED पर भूपेश ने दागे सवाल! VIDEO