भूपेश की ‘मीडियाकर्मियों’ को बड़ी सौगात!, ‘सुरक्षा विधेयक’ पास, देखें VIDEO

बजट सत्र के 13वें दिन विधायकों का वेतन भत्ता पेंशन संशोधन विधेयक (Salary Allowance Pension Amendment Bill of MLAs)  सर्वसम्मति से पारित किया गया।

  • Written By:
  • Updated On - March 22, 2023 / 08:24 PM IST

छत्तीसगढ़। बजट सत्र के 13वें दिन विधायकों का वेतन भत्ता पेंशन संशोधन विधेयक (Salary Allowance Pension Amendment Bill of MLAs)  सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें राज्य के पूर्व विधायकों के पेंशन और यात्रा भत्ते में बढ़ोत्तरी की गई है। संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे (Works Minister Ravindra Choubey) द्वारा लाए गए इस विधेयक में पूर्व विधायकों की पेंशन 35 हजार रुपए से बढ़ाकर 58,300 रुपए किया गया है। फिलहाल सदन की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 सदन में आज सर्वसम्मति से पारित हो गया। हालांकि विपक्ष ने विधेयक पर चर्चा से बहिष्कार कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, विधेयक को बनाने के लिए रिटायर्ड जस्टिस आफताब आलम की अध्यक्षता में बनी कमेटी में सभी पहलुओं पर राय ली गई है।