IAS रानू साहू की ‘गिरफ्तारी’ पर भूपेश का बड़ा बयान! ED बीजेपी का अहम विंग

By : hashtagu, Last Updated : July 22, 2023 | 6:47 pm

रायपुर। आईएएस रानू साहू की गिरफ्तारी (IAS Ranu Sahu arrested) पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट का बीजेपी का अहम विंग बताया है। सीएम बघेल ने कहा है कि दोनों का उपयोग छत्तीसगढ़ में हो रहा है फिर भी दाल गलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे पर भी निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा भाजपा में नीचे सब साफ है जबकि ऊपर भी कुछ ठीक नहीं। इसे ठीक करने के लिए ही अमित शाह आ रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आइएएस रानू साहू के घर बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ में संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के सामने प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोर्ट में पेश किया। जहा से उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। इससे पहले भी रानू साहू के घर और मायके में छापा पड़ चुका है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : अंतिम विधानसभा सत्र पर ‘महंत चरणदास और भूपेश’ बोले, छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए काम किया

यह भी पढ़ें : ‘अजय चंद्राकर’ बोले, भूपेश ‘कांग्रेस और प्रशासन’ के करप्शन के प्रवक्ता बने हुए हैं!