भूपेश का बड़ा कदम : टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ कल MOU, 10 हजार युवा होंगे ट्रेंड

By : madhukar dubey, Last Updated : July 21, 2023 | 7:31 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) 22 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 36 शासकीय आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 1188.36 करोड़ की परियेाजना पर टाटा टेक्नोलॉजीस (Tata Technologies) के साथ एमओयू किया। गौरतलब है कि टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ होने जा रहे एमओयू के तहत राज्य के 36 आईटीआई में युवाओं को 6 नई ट्रेडों में तथा 23 शॉर्ट टर्म कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

टाटा टेक्नोलॉजीस द्वारा राज्य के चयनित आईटीआई में अत्याधुनिक तकनीकी वर्कशॉप की स्थापना, प्रशिक्षकों की व्यवस्था आदि की जाएगी। इसके अलावा राज्य के युवाओं को प्लेसमेंट देने में टाटा और उनकी सहयोगी कंपनी सहयोग करेगी। इस परियोजना से प्रति वर्ष 10 हजार से अधिक युवाओं को नये जमाने के अनुरूप प्रशिक्षण मिलेगा।

यह भी पढ़ें : अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा : चुनावी तैयारी की ‘आंतरिक रिपोर्ट’ खंगालने आ रहे!