Bhupesh का BJP के ‘डबल इंजन’ पर पोस्टर वार!, जानें, वजह
By : madhukar dubey, Last Updated : January 31, 2023 | 8:19 pm
बहरहाल, अब उनके इस बयान के बाद कांग्रेस पूरी तरह से आक्रामक हो गई है। ऐसे में जब भी मौका कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को मिल रहा है तो वे डबल इंजन वाली सरकार के ख्याली पुलाव की खिल्ली उड़ाने से बाज नहीं आते। कुछ इसी अंदाज में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर वार छेड़ दिए हैं। उन्होंने बीजेपी के डबल इंजन सरकार को तंज कसते हुए लिखा कि बीजेपी की 2014-18 में सरकार थी। उस वक्त बीजेपी के सरकार पर सांकेतिक प्रहार करते हुए लिखा, जब डबल इंजन डाल रहा था वनोपज पर डाका। वहीं दूसरी तरफ एक तस्वीर जो यह बता रही है, छत्तीसगढ़ किस ग्राफ से वनोपज के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
जब 'डबल इंजन' डाल रहा था वनोपजों पर डाका…#DoubleNahiTroubleEngineHai pic.twitter.com/p3EAIIN9pS
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 31, 2023
लघु वनोपज की संख्या बढ़ने से आया बदलाव –
पूर्व में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय की जाने वाली लघु वनोपज प्रजातियों की संख्या ०७ थी । वर्तमान में सरकार द्वारा ६५ प्रकार की लघु वनोपज को क्रय किया जा रहा है । पिछले चार सालों में इसके संग्रहण से जुड़े ग्रामीणों को किये गये भुगतान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । लघु वनोपज संग्रहण पारिश्रमिक का भुगतान वर्ष २०१९-२० में रू. २३.५० करोड़, वर्ष २०२०-२१ में रू. १५८.६५ करोड़, वर्ष २०२१-२२ में रू. ११६.७९ करोड़ एवं वर्ष २०२२-२३ में (अक्टूबर २०२२ की स्थिति में) ४६.३४ करोड़ का भुगतान संग्राहकों को किया जा चुका है। इस प्रकार चार वर्षों में राशि रू. ३४५.२८ करोड़ की लघु वनोपज क्रय की गयी। यही नहीं लघु वनोपज के संग्रहण एवं प्रसंस्करण से प्रतिवर्ष ७५ लाख से अधिक मानव दिवसों का रोजगार सृजन हुआ।
जब 'डबल इंजन' छीन रहा था आदिवासियों की जमीनें…#DoubleNahiTroubleEngineHai pic.twitter.com/QRHrrn98TZ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 30, 2023