कोरबा। कमर्शियल कोल ब्लाक की नीलामी(Commercial coal block auction) के 10 वें दौर के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के चिंहित 17 में केवल चार कोल ब्लाक के लिए बोली (Bidding for only four coal blocks out of 17)मिली। इनमें दो लिए मात्र एक- एक बोली ही प्राप्त हुई। इससे इन दोनों कोल ब्लाक को नीलामी में सम्मिलित नहीं किए जाएगा।
कोयला मंत्रालय द्वारा कमर्शियल कोल ब्लाक की नीलामी की जा रही है। पूरे देश में 67 कोल ब्लाक को चिंहित किया गया है। नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें बलरामपुर जिले में स्थित उलिया गम्हारडीह खदान के लिए सर्वाधिक 11 बोलियां मिली। बोली जमा करने वाली कंपनियों में पब्लिक सेक्टर, राज्य सरकार और निजी कंपनियां सम्मिलित है। उलिया गम्हारडीह में 5877 लाख टन कोल रिजर्व है।
यह खदान 39.14 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में स्थित है। इसमें 81 प्रतिशत वन क्षेत्र है। इस खदान के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में एनएलसी इंडिया लिमिटेड, यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, एनआरएसकेएस माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड, एएमआर इंडिया लिमिटेड, एसएम स्टील्स एंड पावर लिमिटेड, डीएनए मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड, एनएमडीसी लिमिटेड, आरो कोल प्राइवेट लिमिटेड, एडास माइनिंग एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील लिमिटेड, रायगढ़ नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड शामिल है।इसी तरह रायगढ़ जिले में स्थित गारे पाल्मा चार-पांच खदान के लिए पांच बोलियां मिली हैं।
7.975 स्क्वायर किलोमीटर में फैले इस कोल ब्लाक में 779.9 लाख टन कोयला भंडार है। इसमें वन क्षेत्र 39 प्रतिशत है। इस ब्लाक के लिए सिंघल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, सरदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, इंड सिनर्जी लिमिटेड शामिल है। वहीं जिन कोल ब्लाक के लिए एक- एक बोली मिली है, उनमें भटगांव दो एक्सटेंशन (बोझा) तथा वेस्ट आफ बैसी है।
यह भी पढ़ें : सीएम आवास घेरने वाले डीएड-अभ्यर्थियों पर दंगा भड़काने का केस