CG-PSC परीक्षा भर्ती ‘घोटाले’ पर बड़ी कार्रवाई! EOW में पूर्व ‘चेयरमैन सोनवानी’ सहित कई पर FIR

By : hashtagu, Last Updated : February 7, 2024 | 6:53 pm

रायपुर। CGPSC परीक्षा भर्ती घोटाले (CGPSC Exam Recruitment Scam) पर EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी पर एफआईआर (FIR against former chairman Taman Sonwani) दर्ज कर लिया। चर्चा है कि इसके अलावा कई नेताओं पर भी एफआईआर की खबर मिल रही है। बहरहाल, अभी तक पूरा अपडेट नहीं मिल पाया है। आरोप है कि भूपेश राज में चेयरमैन पद पर रहते हुए सोनवानी ने अपने बेटे समेत परिवार के कई सदस्यों का बड़े पदों पर चयन कराया है। इस प्रकरण को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान मुद्दा भी बनाया था। जिस पर युवाओं ने इसका समर्थन किया था। बीजेपी सरकार आने के बाद मांग उठ रही थी कि CGPSC परीक्षा भर्ती घोटाले पर कार्रवाई की जाए।

  • CGPSC की 2021-22 के परिणाम की सूची आई थी विवादों में

CGPSC की 2021-22 की सिलेक्शन लिस्ट विवादों में घिरी है। आरोप है कि भर्ती में फर्जीवाड़ा और भाई-भतीजावाद किया गया है। हाईकोर्ट ने जनहित याचिका दायर होने के बाद 13 नियुक्तियों पर रोक भी लगा दी थी। हालांकि कुछ तथ्यों को लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने राज्य सरकार और PSC को निर्देशित किया था कि जो सूची याचिकाकर्ता ने पेश की है, उसके तथ्यों की सत्यता की जांच कर लें। पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने पीएससी में सिलेक्ट अफसरों के रिश्तेदारों की लिस्ट दी है।

यह भी पढ़ें : मंत्री बृजमोहन से मिले ‘साउथ कोरियन’ छात्र! कहा-छत्तीसगढ़ी संस्कृति से ‘विदेशी छात्रों’ का प्रभावित होना गौरव

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM विजय शर्मा की पहल पर ‘ओमान में बंधक बनी’ भिलाई की बिटिया ‘दीपिका’ मुक्त! मोबाइल पर की बातचीत…VIDEO