कांग्रेस का लगा बड़ा झटका : कांग्रेस नेता ‘पुष्पेंद्र परिहार’ की सैकड़ों समर्थकों के साथ ‘BJP में मेगा’ इंट्री!..साधा भूपेश पर निशाना

By : hashtagu, Last Updated : April 15, 2024 | 5:51 pm

रायपुर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में भूपेश बघेल द्वारा उपेक्षित नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसके तारतम्य में आज कांग्रेस के नेता पुष्पेंद्र परिहार (Congress leader Pushpendra Parihar) ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के नामांकन सभा के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में मेगा प्रवेश (Mega entry in BJP) किया। उनके साथ कांग्रेस नेता शंकर साहू और सैकड़ों लोगों ने कमल छाप गमछे को धारण कर भाजपा में प्रवेश किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने सभी को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाते हुए पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान सभी नवप्रवेशियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार सीटों के साथ छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने का संकल्प लेते हुए तत्काल चुनाव प्रचार में जुटने का ऐलान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह और बृजमाेहन अग्रवाल ने सभी नवप्रवेशियों का स्वागत और अभिनंदन किया।

Pushpendr Bjp

इस मौके पर पुष्पेंद्र परिहार ने कहा-भूपेश बघेल की पांच साल की सरकार ने सिर्फ जनता के पैसे को लूटने का काम किया। भूपेश बघेल और राहुल गांधी सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है। यहां छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी को तो बर्बाद किया ही, साथ इन्होंने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया। जबकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आग्रह था कि कम से कम मां गंगा की सौगंध खाकर शराबबंदी कर दें। लेकिन इन्होंने शराबबंदी के बजाए अपने माफिया और दलालों के सिंडिकेट के जरिए शराब घोटाला, कोयला घोटाला, डीएमएफ फंड घोटालों को अंजाम दे डाला। इतना ही नहीं भूपेश की सरकार ने नरवा-गुरुवा-बाड़ी के नाम पर जनता के हिस्से के गोबर का पैसा भी खा गए। आज भूपेश की पहचान वही है, जो बिहार में लालू यादव की चारा घोटाले को लेकर राष्ट्रीय स्तर के पटल पर बनी हुई है।

Kirandev Shinh

  • श्री परिहार ने कहा, कांग्रेस का न्याय पत्र नहीं झूठ और झांसे का पुलिंदा है। इसमें कोई भी वादा कांग्रेस पूरा नहीं करने वाली है। कांग्रेस की रीति और नीति है कि पहले झूठे वादों करो और सत्ता पाने के बाद जनता को ठगो और लूटो। क्योंकि यही काम भूपेश बघेल अपने 5 साल के सरकार के दौरान किया है। कांग्रेस की सनातन विरोधी चेहरे को अब जनता नाकार चुकी है। श्रीराम मंदिर के न्यौते को ठुकराकर कांग्रेस ने अपने सनातन विरोधी चेहरे को साबित कर चुकी है। यही कारण है कि आज जनता के बीच कांग्रेस के प्रति लोगों में रोष व्याप्त है। इस बार लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस भूपेश के कृत्यों के चलते छत्तीसगढ़ से पूरा सूपड़ा ही साफ हो जाएगा।

उन्होंने कहा-पीएम मोदी की गारंटी के आगे कांग्रेस का न्याय पत्र अन्याय पत्र है, जो ऊपर से झूठ का पुलिंदा और अंदर से राष्ट्रविरोधी है। कांग्रेस की सोच है कि 370 धारा खत्म हो। यानी कांग्रेस का न्याय पत्र सिर्फ मोदी की गारंटी का विरोध पत्र है। आज कांग्रेस के राहुल गांधी की सोच से और उनके बयान से देश-विदेश में देश को शर्मसार होना पड़ जाता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र जी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है।

Kirandev Shinhoooooo

अब वह दिन दूर नहीं कि भारत विश्च गुरू कहलाएगा। मोदी जी सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं, जिसे कांग्रेस ने अपने पूरे पार्टी के इतिहास में नहीं कर सकी है। क्योंकि कांग्रेस के समय आतंकवाद अपने चरम पर था। जिसे माेदी की सरकार ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है। हमारे देश के 25 करोड़ लाेग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके है। भारत आज मोदी जी की अगुवाई में विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। यह मोदी जी की गारंटी है कि आने वाले 2029 में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा और 2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र बन जाएगा।

कहा–छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने अपने तीन महीने के कार्यकाल में मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है। जो यहां प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास कार्य और तेजी से होगा। क्योंकि विष्णुदेव सरकार का वादा है कि माेदी की गारंटी से कहीं बहुत अधिक लोगों के भलाई के कार्य किए जाएंगे। इसलिए इस एक फिर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

  • पुष्पेंद्र परिहार ने कहाछत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के परिवारवाद, जातिवाद एवं भ्रष्टाचार से क्षुब्ध होकर मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। रमेश सिंह ठाकुर जिला महामंत्री के नेतृत्व में बीजेपी में प्रवेश किया हूं। मैं श्री रमेश भैया का ह्रदय से आभारी हूँ। मेरे द्वारा देश के विकास और पार्टी हित मे कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : BJP नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा-डॉक्टर ‘भीमराव अंबेडकर’ ने समाज को एक ‘सूत्र’ में बांधा! धूमधाम से मनी जयंती…VIDEO