ED को बड़ा झटका : CG शराब घोटाले मामले की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक!

ईडी द्वारा 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले (CG Liquor Scam) के जांच पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रोक लगा दी है। ऐसे में ईडी को.......

  • Written By:
  • Updated On - July 18, 2023 / 03:56 PM IST

रायपुर। ईडी द्वारा 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले (CG Liquor Scam) के जांच पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रोक लगा दी है। ऐसे में ईडी को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। 18 जुलाई 2023, जस्टिस संजय किशन कौल एवं जस्टिस सुधांशु धुलिया की डिवीज़न बेंच ने इस मामले में आज सुनवाई करते हुए ED की कार्यवाही पर रोक लगायी है। दरअसल “प्रेडिकेट ओफ्फेंस” के आभाव के कारण कोई भी प्रकार की विवेचना एवं आगे की कार्यवाही पर रोक लगायी गई है।

याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर अधिवक्ता डॉ अभिषेक मनु सिंघवी, सीनियर अधिवक्ता पुनीत बाली, गोपाल शंकर नारायण, अर्शदीप सिंह खुराना, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सीनियर अधिवक्ता कपिल सिब्बल, भारत सरकार की ओर से ASG एस वी राजू ने अपना पक्ष रखा। याचिका कर्ता IAS अनिल टुटेजा, यश टुटेजा, अनवर ढेबर, करिश्मा ढेबर एवं सिद्धार्थ सिंघानिया की ओर से याचिका दायर की गई थी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले पर 4 जुलाई को चार्जशीट पेश किया था। 5 आरोपियों के खिलाफ रायपुर में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में करीब 16 हजार पन्नों का चार्जशीट पेश किया था।

विशेष अदालत में 16,000 पन्नों के दस्तावेज पेश किए गए

ईडी की ओर से आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में 16,000 पन्नों के दस्तावेज पेश किए गए। ईडी का दावा है कि साल 2019 से 2022 के बीच प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ है। इसमें 2 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। एजेंसी ने बताया कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ में एक सिंडिकेट चला रहा है, जिसे बड़े नेताओं के साथ-साथ सीनियर अफसरों का भी समर्थन हासिल है। इसमें एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया गया है कि छत्तीसगढ़ में बेचे जाने वाली शराब की हर बोतल पर अवैध वसूली की जा रही थी।

यह भी पढ़ें : नक्सली दंपति वारदातों को देते थे अंजाम! ‘आत्मसमर्पण’ की बताई बड़ी वजह