पंचायत सचिवों की मांग पर CM विष्णुदेव साय का बड़ा फैसला! पढ़ें, क्या है खास
By : hashtagu, Last Updated : July 21, 2024 | 2:00 pm
समिति 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन शासन को करेगी प्रस्तुत
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) द्वारा पंचायत सचिव दिवस (Panchayat Secretary Day) के अवसर पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पंचायत सचिव संघ के शासकीयकरण की मांग (Demand for officialization of Panchayat Secretary Association) पर घोषणा किया था कि इसके कियान्वयन के लिए समिति का गठन किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पंचायत सचिवों की शासकीयकरण की मांग एवं इसके कियान्वयन के विचार हेतु समिति का गठन किया गया है। सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राजेश सिंह राणा को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संचालक, पंचायत संचालनालय प्रियंका ऋषि महोबिया को सदस्य सचिव तथा वित्त नियंत्रक, विकास आयुक्त कार्यालय मो.यूनूस को सदस्य बनाया गया है। यह समिति 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगी।
यह भी पढ़ें : आयुष्मान कार्ड में 48 अस्पतालों की घपलेबाजी! शासन ने ठोका लाखों का जुर्माना
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और पीएम स्वनिधि में अच्छे कार्यों के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना बड़ी उपलब्धि – अरुण साव
यह भी पढ़ें : नागरिकों के सपनों के अनुरूप शहर का होगा विकास-डॉ. रमन सिंह