Big News : 3 नगरीय निकायों में अध्यक्ष के विरुद्ध ‘अविश्वास प्रस्ताव’ पारित! किए गए ‘कार्यवाहक’ अध्यक्ष नियुक्त

By : hashtagu, Last Updated : March 7, 2024 | 2:52 pm

  • राज्य शासन ने नए अध्यक्षों के निर्वाचन हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
  • रायपुर। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने तीन नगरीय निकायों में अध्यक्ष (Chairman in three urban bodies) के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित (No-Confidence motion passed against) होने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है।

    • विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी अलग-अलग आदेश के अनुसार बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-13 की पार्षद अमरीका कृष्ण कुमार साहू को तखतपुर नगर पालिका का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्य शासन द्वारा बेमेतरा जिले के मारो नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-15 के पार्षद धनलाल देशलहरे को मारो नगर पंचायत का और मुंगेली जिले के सरगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-5 के पार्षद श्री परमानंद साहू को सरगांव नगर पंचायत का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

    राज्य शासन ने तीनों नगरीय निकायों में वर्तमान अध्यक्षों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष के रिक्त पदों की जानकारी देते हुए नए अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।

    यह भी पढ़ें : UP : जौनपुर में BJP नेता ‘प्रमोद कुमार यादव’ की गोली मार कर हत्या