नंदकुमार साय के भाजपा में शामिल होने पर ‘दीपक बैज’ का बड़ा बयान…
By : hashtagu, Last Updated : September 5, 2024 | 5:33 pm
- रायपुर में मुख्यमंत्री 12 और 13 सितंबर को कलेक्टर कांफ्रेंस का आयोजन करेंगे. इस पर PCC चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि CM प्रदेश को राष्ट्रपति शासन से बाहर लाने की कोशिश करेंगे। अब तक तो समीक्षा बैठकें राज्यपाल ही कर रहे थे। अच्छा है अब बैठक की याद आई, कानून व्यवस्था बेहतर करें।
छग की शिक्षा व्यवस्था पर दीपक बैज ने जड़े आरोप
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में शिक्षा विभाग बिना मंत्री के चल रहा है, जैसे कि बिना इंजन की बोगी पटरी पर चल रही हो. पीसीसी चीफ ने कहा कि राजनांदगांव में अधिकारी धमकी दे रहे हैं. एक शिक्षक के लिए बच्चों को रोना पड़ रहा है. इससे समझ लीजिए कि शिक्षा व्यवस्था की क्या हालत है। शिक्षा व्यवस्था सुधारने के बजाय डराया धमकाया जा रहा है। राजनांदगांव में DEO को हटाना चाहिए। अपनी व्यवस्था सुधारने के बजाय बच्चों को डराना बंद करें।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : ध्वनि प्रदूषण पर ‘हाईकोर्ट’ सख्त, DGP ने शपथ पत्र में ये दी सफाई….
यह भी पढ़ें : बघेल सरकार ने ‘गरीबों का हक’ सिर्फ इसलिए छीना था… विष्णुदेव साय ने इसकी बड़ी वजह बताए
यह भी पढ़ें :साय सरकार का बड़ा कदम : रायपुर के DKS अस्पताल में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द!