Chhattisgarh : ध्वनि प्रदूषण पर ‘हाईकोर्ट’ सख्त, DGP ने शपथ पत्र में ये दी सफाई….

By : hashtagu, Last Updated : September 5, 2024 | 5:18 pm

बिलासपुर। ध्वनि प्रदूषण (Noise pollution) को लेकर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई (Hearing in high court) हुई, इस दौरान कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक ने डीजे और कोलाहल नियंत्रण के संबंध में शपथ पत्र पेश किया है. जिसमें प्रदेश में की गई कार्रवाई और त्योहार के मौके पर ध्वनि प्रदूषण रोकने डीजे संचालकों के साथ ली गई बैठक की जानकारी दी गई। डीजीपी ने अपने शपथ पत्र में ध्वनि प्रदूषण को लेकर की जा रही पूरी कार्रवाई और कार्ययोजना का उल्लेख किया है।कोर्ट ने आगे इस संबंध में क्या कार्रवाई की जा रही है, इसकी जानकारी देने कहा है।

  • बता दें कि नागरिक संघर्ष समिति रायपुर समेत अन्य लोगों ने आम त्योहारों और शादी समारोहों में तेज आवाज के साथ बजाए जाने वाले डीजे को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। डीजे के शोर के कारण एक छोटे बच्चे की मौत पर हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया था। इस जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है।चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में पहले हुई सुनवाई में कहा था, कि आदेश का पालन नहीं हो रहा है. नियमों और आदेशों का पालन कराया जाय।

यह भी पढ़ें : बघेल सरकार ने ‘गरीबों का हक’ सिर्फ इसलिए छीना था… विष्णुदेव साय ने इसकी बड़ी वजह बताए

यह भी पढ़ें : साय सरकार का बड़ा कदम : रायपुर के DKS अस्पताल में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द! 

यह भी पढ़ें :साय सरकार का बड़ा कदम : रायपुर के DKS अस्पताल में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द! 

यह भी पढ़ें : Rishi Kapoor Promise: ऋषि कपूर से वादा किया था, सोमी अली ने राज किरण को ढूंढने में 20 साल लगा दिए