बजट में भारत को ‘विकसित’ बनाने की दिशा में बड़ा कदम-केदार गुप्ता

By : madhukar dubey, Last Updated : July 23, 2024 | 5:14 pm

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता (BJP State spokesperson Kedarnath Gupta) ने केंद्रीय बजट के प्रस्ताव (Union Budget Proposals) में आधारभूत संरचना को मजबूत करने 11,11, 111 करोड़ रुपए के प्रावधान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जिस भी देश में आधारभूत संरचना को मजबूत करने का काम होता है, वही देश विकसित होता है।

  • इससे निवेश बढ़ता है, इससे परिवहन की लागत कम होती है, नौकरियों में वृद्धि होती है और देश के नागरिकों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं में वृद्धि होती है। आधारभूत संरचना के लिए यह प्रावधान देश की आर्थिक उन्नति और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दृष्टि से बेहतर महत्वपूर्ण साबित होगा।

यह भी पढ़ें : युवाओं-महिलाओं, अन्नदाताओं की जिंदगी बदलने वाला बजट- किरण देव