बजट में भारत को ‘विकसित’ बनाने की दिशा में बड़ा कदम-केदार गुप्ता
By : madhukar dubey, Last Updated : July 23, 2024 | 5:14 pm
- इससे निवेश बढ़ता है, इससे परिवहन की लागत कम होती है, नौकरियों में वृद्धि होती है और देश के नागरिकों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं में वृद्धि होती है। आधारभूत संरचना के लिए यह प्रावधान देश की आर्थिक उन्नति और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दृष्टि से बेहतर महत्वपूर्ण साबित होगा।
यह भी पढ़ें : युवाओं-महिलाओं, अन्नदाताओं की जिंदगी बदलने वाला बजट- किरण देव