देश के युवाओं के संकल्पों को मजबूत करने वाला बजट-रवि भगत

By : madhukar dubey, Last Updated : July 23, 2024 | 5:06 pm

रायपुर। भारतीया जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत (BJP State President of Yuva Morcha Ravi Bhagat) ने राजग सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को युवाओं के सपनों (Budget is the dream of youth) को नई उड़ान देने वाला बताया है।  भगत ने कहा कि रोजगार के अवसरों की संभावनाओं का द्वार खोलते हुए केंद्र सरकार ने रोजगार और कौशल उन्नयन के लिए 1 लाख करोड़ और नए रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान करते हुए 5 साल में 4 करोड़ रोजगार मुहैया कराने का संकल्प व्यक्त किया है।

इसी प्रकार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 30 लाख नौकरियाँ देने का इरादा बजट में व्यक्त करके युवाओं के विकास और आत्मविश्वास का मार्ग प्रशस्त किया है। भगत ने कहा कि कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को प्रतिमाह 5 हजार रुपए स्टायपेंड के साथ इंटर्नशिप का संकल्प व्यक्त किया जो स्वागत योग्य है। श्री भगत ने घरेलू शिक्षा संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख के एजुकेशन लोन देने और उसपर लगने वाले ब्याज पर 3 % का व्यय भार वहन करने का निर्णय व्यक्त करके केंद्र सरकार युवा प्रतिभाओं को बेहतर वातावरण मुहैया कराने जा रही है।

यह भी पढ़ें : महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ का बजट मोदी का एतिहासिक कदम-शालिनी राजपूत

यह भी पढ़ें : युवाओं-महिलाओं, अन्नदाताओं की जिंदगी बदलने वाला बजट- किरण देव

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM विजय शर्मा ने बजट को विकासोन्मुखी, समावेशी और जनकल्याणकारी बताया

यह भी पढ़ें : नागरिकों और देश के सुनहरे भविष्य का बजट- डिप्टी CM अरुण साव

यह भी पढ़ें : विधानसभा मानसून सत्र : धरमलाल कौशिक ने ‘जल जीवन मिशन’ पर अरुण साव को घेरा! जानिए, सवाल-जवाब में क्या