मिली बड़ी कामयाबी : 30 से अधिक नक्सलियों का आत्मसमर्पण! हार्डकोर ‘माओवादियों’ पर लगाए गंभीर आरोप
By : hashtagu, Last Updated : May 25, 2024 | 2:48 pm
डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से पूछा है कि वे बताएं समर्पण नीति में क्या चाहते हैं? उन्होंने 22 मई को जगदलपुर में कहा था कि नक्सली मुख्यधारा में चलें, लोकतंत्र अपनाएं, देश और समाज की उन्नति करें। उन्होंने बताया कि नई नक्सल पुनर्वास नीति के लिए ई-मेल आईडी व गुगल फॉर्म भी जारी किया गया है, जिसमें सभी लोग सुझाव दे सकते हैं।
- आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पूर्व में सुरक्षाबलों पर हमल करने सहित कई हिंसक घटनाओं में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये नकद प्रदान किये गये हैं। उन्हें सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आत्मसमर्पण के साथ इस वर्ष अब तक सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की संख्या बढ़कर 440 हो गई है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : बारुद की फैक्ट्री में विस्फोट से 10 लोगों की मौत! CM विष्णुदेव और डिप्टी CM साव ने जताया दुख